Breaking News
एसजीआरआर विवि ने स्वच्छता कर्मचारियों के योगदान को सराहा
राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 207 करोड़ से अधिक की योजनाओं को दी मंजूरी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की
इंजीनियरिंग में भी बढे महिलाओं की भागीदारी – रेखा आर्या
अलग- अलग निजी अस्पतालों में 15 मरीजों में डेंगू वायरस की पुष्टि 
आईपीएल 2025- कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत
सिनेमाघरों में धीमी हुई ‘जाट’ की रफ़्तार, जानिए फिल्म के पांच दिनों का कलेक्शन 
आज अपना 78वां स्थापना दिवस मना रहा हिमाचल

एसजीआरआर विवि ने स्वच्छता कर्मचारियों के योगदान को सराहा

स्वच्छता कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का भी रखें ख्याल
मेयर सौरभ थपलियाल ने मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की
समय समय पर टीकाकरण करवाएं और स्वास्थ्य के प्रति रहें सजग
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में स्वच्छता कार्मिकों एवम् पर्यावरण मित्रों के लिए जागरुकता कार्यक्रम आ आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाने वाले स्वच्छता के सिपाहियों को प्रोत्साहित किया गया उनकी हौंसलाफजाई की गई। सम्मान पाकर स्वच्छता कार्मिकों एवम् पर्यावरण मित्रों के चेहरे खिल गए। कार्यक्रम में 100 स्वच्छता कार्मिकों एवम् पर्यावरणों को स्वच्छता किट भी वितरित की गई।
मंगलवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पटेल नगर कैंपस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के आॅडिटोरिम में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल, आईक्यूएसी की डायरेक्टर डाॅ दिव्या जुयाल, एसजीआरआर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ पुनीत ओहरी एवम् एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कोओर्डिनेटर डाॅ आर.पी. सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि स्वच्छता कर्मचारी हमारे पर्यावरण मित्र हैं। सफाई कार्य सभी कार्यों से अलग है। स्चच्छता कर्मचारी दिन की शुरुआत शहर की साफ सफाई से करते हैं। इनका कार्य और योगदान अतुलनीय है।
डाॅ दिव्या जुयाल ने कहा एसजीआरआर विश्वविद्यालय के स्वच्छता कर्मचारी वास्तविक पर्यावरण मित्र हैं। स्वच्छ भारत अभियान, कोविड महामारी के दौर में इन्होंने नायक के भूमिका के रूप में काम किया। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा हैपेटाइटिस, टिटनेस टीकारकरण करवा कर रखना चाहिए और हमेशा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता कार्य के दौरान गम बूट, ग्लब्स, मास्क सहित सभी आवश्यक ऐहतियाल बरतने चाहिए।
डाॅ पुनीत ओहरी ने कहा कि हम सभी को मिलकर स्वच्छता कर्मचारी के साथ सहयोग करना चाहिए। स्वच्छता अभियान मंे हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसजीआरआर विश्वविद्यालय के फार्म डी फेकल्टी सदस्यों का मुख्य योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top