Breaking News
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का आज से होने जा रहा आगाज, पहले मुकाबले में इंडिया मास्टर्स से भिड़ेगी श्रीलंका मास्टर्स
टिहरी के थत्यूड़ में दो भाईयों की कार हुई हादसे का शिकार, एक की मौके पर ही मौत 
तस्करों ने वन दारोगा पर किया हमला, बंदूक तोड़कर लूटे कारतूस, हमलावरों की तलाश शुरू
प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल
अपने बयान के लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रकट किया खेद
अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की सिनेमाघरों में हुई धीमी सुरुआत, पहले दिन कमाए एक करोड़ 13 लाख
विधानसभा में भू-कानून को अधिक सशक्त करते हुए ऐतिहासिक संशोधन विधेयक किया पास
क्या आपको भी रहती है लंबे समय तक हिचकी की समस्या, तो जान लीजिये कहीं ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 7वें काॅमन रिव्यू मिशन की बैठक में किया प्रतिभाग 

पीएम मोदी के दौरे को लेकर पर्यटन सचिव ने तैयारियों का किया निरीक्षण 

फूलों से सजाया जाएगा मुखबा गांव 

उत्तरकाशी। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने मुखबा और हर्षिल में तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि पीएम के दौरे के लिए गंगोत्री मंदिर के साथ ही पूरे गांव को फूलों से सजाया जाएगा। इसके लिए मंदिर समिति और ग्राम पंचायत के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा।

पीएम के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने मुखबा पहुंचे पर्यटन सचिव ने वहां पर गंगा जी की विशेष पूजा अर्चना की। उसके बाद उन्होंने गांव में व्यू प्वाइंट निर्माण, रंग रोगन, पैदल मार्ग निर्माण आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को समय पर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव को सजाने और पीएम को स्थानीय हस्तशिल्प से बना उपहार दिए जाने के निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने हर्षिल में जनसभा स्थल, बगोरी हेलिपैड, सड़क और पार्किंग स्थलों के साथ प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने लोनिवि को जनसभा स्थल पर व्यवस्थाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं प्रदर्शनी में स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प से बने सामानों को प्राथमिकता देने को भी कहा।

उन्होंने गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पीएम के पूजा और स्वागत योजना पर चर्चा की। इस मौके पर मंदिर समिति सचिव सुरेश सेमवाल, सीडीओ एसएल सेमवाल, पीएल शाह, केके जोशी, हरीश पांगती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top