देहरादून। वित्त व शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को महाकुंभ 2025 के पुण्य अवसर पर पावन दिव्य त्रिवेणी संगम पर सपरिवार स्नान किया। उन्होंने पतित पावनी मां गंगा, यमुना और सरस्वती के पूजन के साथ सभी देवों का आह्वाहन कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि तथा प्रदेश की उन्नति के लिए प्रार्थना की। साथी इस भव्य दिव्य महाकुंभ के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को भी बधाई दी।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ शताब्दियों से अपनी अक्षुणता बनाये रखते हुए सनातन धर्म की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्ता के माध्यम से करोड़ों लोगों को धर्म एवं संस्कृति से जोड़ता रहा है। महाकुंभ का पर्व केवल आध्यात्मिक चेतना का ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और विश्व बंधुत्व का प्रतीक है। विश्व का यह महान पर्व सदियों से मानवता, समरसता तथा नैतिक मूल्यों की प्रेरणा देकर विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता रहा है।
इस अवसर पर अपन निदेशक शहरी विकास ललित नारायण मिश्र, श्रीमती शशि प्रभा अग्रवाल, मेयर हरिद्वार किरण जैसल, मेयर ऋषिकेश शंभू पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष मुनि की रेती नीलम बिजल्वाण, नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्ग आश्रम बिंदिया अग्रवाल, माधव अग्रवाल, हिमांशु बिजल्वाण, गगन नारंग आदि उपस्थित रहे।
तैयारी को लेकर शहरी विकास मंत्री ने ली बैठक
उत्तराखंड मंडपम में शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रयागराज की तैयारी को लेकर गंगा टाउन के नवनिर्वाचित मेयर, पालिका अध्यक्ष व पंचायत अध्यक्षों के साथ 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्धकुंभ को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि 2027 में अर्ध कुंभ हरिद्वार में आयोजित होना है यह आयोजन प्रदेश के लिए सर्वोच्च आयोजन होने के कारण इसकी रूपरेखा एवं तैयारियां पूर्ण से ही की जानी है। जिससे आयोजन सफल और सुखद हो सके। उन्होंने बताया कि इसके चलते महाकुंभ 2025 प्रयागराज में संयुक्त दल के रूप में आयोजन की संबंधित जानकारियां एवं अनुभव एकत्र किया गया है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ से एकत्र जानकारी के माध्यम से आगामी अर्धकुम को सफल बन जाएगा।