उद्यमसिंह नगर। आबकारी आयुक्त के आदेश, जिला आबकारी अधिकारी उद्यमसिंह नगर के नेतृत्व मे जनपदीय प्रवर्तन उधमसिंह नगर द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर जंगलों में भट्टी तोडी मौके पर कुल 02 भट्टी और लगभग 1000 kg लहन मौके पर ही नष्ट किया गया।
Video Player
00:00
00:00
टीम ने लगभग 30 लीटर शराब खाम बरामद कर अज्ञात/ज्ञात तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 मे 01अभियोग पंजीकृत किया, टीम ने आगे कार्यवाही करते हुए तस्करों के खिलाफ़ तलाशी जारी रखी है।
Video Player
00:00
00:00
टीम में मौके पर बृजेश जोशी आबकारी निरीक्षक, देवेंद्र कुमार उप निरीक्षक, दीपक दुबे प्रधान आबकारी सिपाही, श्रीमती राखी आबकारी सिपाही आदि मौजूद रहे