Breaking News
जातीय जनगणना पर कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यशाला, राहुल गांधी ने दी वैचारिक दिशा
शुभमन गिल बने भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान
महाराज ने मृतक के शव के साथ अमानवीय हरकत का लिया संज्ञान
एक जून से खुलेगी विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी, ऑनलाइन पंजीकरण शुरू
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन का शिक्षा माफियाओं पर प्रहार जारी
केरल में मानसून ने रिकॉर्ड समय से पहले दी दस्तक, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की संभावना
हेमकुंड साहिब यात्रा का शुभारंभ- पंज प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज में कोई रुकावट नहीं- डॉ. आर. राजेश कुमार
“ग्रामीण पर्यटन का सफल उदाहरण बना रुद्रप्रयाग का सारी गांव”

हेमकुंड साहिब यात्रा का शुभारंभ- पंज प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

देहरादून।  हेमकुंड साहिब यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है। शनिवार को गोविंदघाट से पंज प्यारों की अगुवाई में सिख श्रद्धालुओं का जत्था बैंड-बाजों की मधुर धुनों के साथ घांघरिया के लिए रवाना हुआ। कपाट खुलने से पूर्व की इस यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए विधिवत रूप से खोले जाएंगे। इस पावन अवसर को लेकर तीन हजार से अधिक श्रद्धालु पहले ही गोविंदघाट और घांघरिया पहुँच चुके हैं, जिनमें से 500 से अधिक श्रद्धालु शुक्रवार को घांघरिया पहुँचे। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

शुक्रवार को ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का जत्था गोविंदघाट गुरुद्वारा पहुँचा, जहाँ शनिवार सुबह अरदास और अखंड पाठ के पश्चात यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया। सुबह साढ़े सात बजे अखंड पाठ, शबद कीर्तन और अरदास के बाद आठ बजे यात्रा प्रारंभ करने का हुकमनामा लिया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं को सरोपे पहनाकर हेमकुंड साहिब की ओर रवाना किया गया।

यात्रा के पहले दिन चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया है। शनिवार को जत्था घांघरिया में रात्रि विश्राम करेगा और रविवार को हेमकुंड साहिब के लिए आगे बढ़ेगा, जहाँ विधि-विधान के साथ कपाट खोले जाएंगे। इस विशेष अवसर पर पंजाब से सतनाम, हरविंदर सिंह और गढ़वाल स्काउट की बैंड पार्टी की उपस्थिति रहेगी।

गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह और अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा समेत कई श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top