Breaking News
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हार्ट वाइस-18 पर हुआ मंथन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से की मुलाकात
प्रदेश में विकसित हो रही है खेल संस्कृति- रेखा आर्या
अधिकारियों ने एसईओसी से की रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी
गर्मियों में पाएं दमकती त्वचा, आजमाएं मुल्तानी मिट्टी के ये आसान फेस पैक
उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, छह लोगों की मौत, एक घायल
4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई- सचिव पशुपालन
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने की पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा, दिये अहम निर्देश
राष्ट्रीय खेल दिवस पर होगा खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास

उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, छह लोगों की मौत, एक घायल

SDRF और प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तरकाशी। गंगनानी क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौत हो गयी व एक व्यक्ति घायल है। यह हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर खरसाली की ओर जा रहा था।

सुबह करीब 8:50 बजे एसडीआरएफ को सूचना मिली कि गंगनानी में एक हेलीकॉप्टर खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही भटवाड़ी पोस्ट से मुख्य आरक्षी नवीन कुमार और उजेली पोस्ट से उपनिरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में टीमें मौके के लिए रवाना की गईं।

घटनास्थल पर पहुंची टीमों ने देखा कि हेलीकॉप्टर करीब 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिरा है। इसके बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर Aerotrans Services Pvt. Ltd. का था, जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या VT-OXF है। यह सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान पर था। हेलीकॉप्टर का संचालन कैप्टन रॉबिन सिंह कर रहे थे।

हेलीकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे – एक पायलट और छह यात्री। स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव एजेंसियों के साथ मिलकर एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इस दुर्घटना के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं। क्या उच्च हिमालयी क्षेत्र में सीमित क्षमता वाले हेलीकॉप्टर में सात लोगों का भार अधिक था? क्या अधिक वजन हादसे की वजह बना? इन पहलुओं की जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों की मृत्यु का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।”

मुख्यमंत्री ने घायलों को हर संभव सहायता देने और दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वह लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं और हालात पर निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top