Breaking News
एसजीआरआर विवि ने स्वच्छता कर्मचारियों के योगदान को सराहा
राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 207 करोड़ से अधिक की योजनाओं को दी मंजूरी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की
इंजीनियरिंग में भी बढे महिलाओं की भागीदारी – रेखा आर्या
अलग- अलग निजी अस्पतालों में 15 मरीजों में डेंगू वायरस की पुष्टि 
आईपीएल 2025- कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत
सिनेमाघरों में धीमी हुई ‘जाट’ की रफ़्तार, जानिए फिल्म के पांच दिनों का कलेक्शन 
आज अपना 78वां स्थापना दिवस मना रहा हिमाचल

खेल मंत्री रेखा आर्या ने उत्तरांचल ओलम्पिक संघ और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

खेल मंत्री रेखा आर्या ने नेशनल गेम्स के शिविरों का किया औचक निरीक्षण

डेमन्स्ट्रेशन खेलों को मेडल खेलों में कराने के लिए हैं प्रयासरत- रेखा आर्या

देहरादून। प्रदेश सरकार की खेल मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में देहरादून स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में राष्ट्रीय खेलों के निमित उत्तरांचल ओलम्पिक संघ और खेल विभाग के अधिकारियों संग बैठक आहुत की गई । बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या ने भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा निर्धारित 32 कोर गेम्स और डेमन्स्ट्रेशन गेम्स पर विभाग और ओलम्पिक संघ सिलसिलेवार तरीक़े से विस्तृत चर्चा की।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेल विभाग और उत्तरांचल ओलम्पिक संघ के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा निर्धारित कोर गेम्स के डीओसी ने निरीक्षण कर लिया है और कितने खेलों के डीओसी आने शेष रह गए हैं इसकी जानकारी अधिकारियों से ली गई है और साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पूर्व में आए डीओसी द्वारा बताए गए सुझावों और कमियों को जल्द पूर्ण कर लिया जाए और विभाग द्वारा यह सुनिश्चित हो की डीओसी के दूसरे दौर के निरीक्षण से पूर्व ही सुझावों पर तेज गति से कार्य करते हुए कमियों को पूर्ण कर लिया जाए ।

उन्होंने कहा कि आज की बैठक से तस्वीर स्पष्ट हो गयी है और हमें ख़ुशी है की भारतीय संघ द्वारा निर्धारित 32 खेलों में से 27 खेलों के डीओसी निरीक्षण कर चुके हैं और विभाग को निर्देशित किया है की डेमन्स्ट्रेशन खेलों हेतु डीओसी की नियुक्ति कराने के लिए भी जल्द आग्रह कर लें ताकि संबंधित खेलों की भी तैयारियां हो सके ।

इसके अतिरिक्त मंत्री रेखा आर्या ने कहा हम प्रयासरत हैं कि जो हमारे डेमन्स्ट्रेशन खेल हैं उनको भी कोर गेम्स में शामिल कराने संबंधित भी बैठक में चर्चा हुई है और मुख्यमंत्री धामी से प्रस्तावित बैठक में इस विषय को रखा जाएगा कि मलखंभ, योगासन, पिट्ठू, स्पीड क्लाइम्बिंग समेत तमाम डेमोस्ट्रेशन खेल को हम कोर गेम्स में करायें ताकि उत्तराखंड के पारंपरिक खेलों को मेडल गेम्स में रखा जाए जिससे हमारे मेडल की संख्या की संभावनाएं ज़्यादा होंगी।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तरांचल ओलम्पिक संघ से जानकारी प्राप्त हुई है की जीटीसीसी और डीओसी फिर से प्रदेश का दौरा करने वाले हैं जिसके लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि डीओसी और जीटीसीसी द्वारा पूर्व में दिए गए सुझावों को समय रहते पूर्ण कर लिया जाए और प्रदेश एक ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी कर सके ।

बैठक के उपरांत खेल मंत्री ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के शिविरों का भी औचक निरीक्षण किया और शूटिंग, वुशू शिविर के प्रतिभागियों से शिविरों का अनुभव जाना और अधिकारियों से शिविर संबंधी जानकारी ली।

बैठक में मंत्री रेखा आर्या के साथ उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, सचिव डी के सिंह,सीईओ चेतन गुरुंग,प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा,निदेशक खेल एवं युवा कल्याण प्रशांत आर्या समेत विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top